गया, दिसम्बर 10 -- गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को नियमित व्यायाम जरूर करना चाहिए। अक्सर ये देखा गया है कि लोग गर्भवती को आराम करने को कहते है जो सही नहीं है। उक्त बातें जेपीएन अस्पताल सभागार में गर्भावस्था के दौरान शुगर प्रबंधन पर आयोजित कार्यशाला में डॉ. एमई हक ने कहीं। इस कार्यशाला में जिले के 14 प्रखंडों से चिकित्सा पदाधिकारी व जीएनएम शामिल हुयीं। उन्होंने कहा कि आमतौर पर दूसरे या तीसरे तिमाही में गर्भवतियों का शुगर लेवल बढ़ जाता है। इस पर ध्यान देने की जरूरत है। इसके लिए नियमित शुगर जांच करानी चाहिए। उपवास में एक सौ और भोजन करने के दो घंटे बाद 120 या इससे अधिक शुगर लेवल हो तो जीवन शैली में बदलाव की जरूरत है। 10 से 14 फिसदी गर्भवतियों का बढ़ जाता है शुगर लेवल गर्भकालीन मधुमेह 10 से 14 फिसदी महिलाओं में हो जाता है, जो प्रसव के बाद सामान्...