मुंगेर, जून 10 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में गर्भवती महिलाओं की एएनसी (एंटी-नेटल केयर) जांच को लेकर शिविर लगाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं। लगभग 230 महिलाओं की जांच की गई जिसमें 6 महिलाएं हाई रिस्क पाई गई। जिनकी स्वास्थ्य संबंधी परीक्षणों के साथ आवश्यक जानकारियां चिकित्सकों ने दी। जांच के दौरान महिलाओं की ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, वजन, पेशाब की जांच समेत अन्य जरूरी परीक्षण किए गए। साथ ही चिकित्सकों ने उचित चिकित्सकीय परामर्श दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुबोध कुमार ने बताया कि नियमित एएनसी जांच से गर्भावस्था के दौरान जटिलताओं से बचा जा सकता है और सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित होता है। उन्होंने बताया कि सरक...