रुडकी, सितम्बर 17 -- भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत की गई। अभियान का शुभारंभ कृषक सलाहकार समिति भगवानपुर के उपाध्यक्ष रमेश चौधरी ने किया। भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के दौरान चिकित्सा अधीक्षक अनुज सिसौदिया ने बताया कि इस सप्ताह महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का काम किया जाएगा। क्षेत्र में जितने भी गर्भवती महिलाएं हैं। उन सभी को स्वास्थ्य के बारे में घर-घर जाकर जानकारी दी जाएगी तथा महिलाओं से संबंधित जो भी बीमारियां प्रचलन में हैं उनके बारे में चर्चा की जाएगी। ताकि समय रहते महिलाओं को ऐसी बीमारियों से बचाया जा सके। इस मौके पर समाजसेवी वीर सिंह, चिकित्साधिकारी डॉ अभिमन्यु ठाकुर, संजीव कुमार, मदन मोहन चौहान, राखी रानी आदि मौजूद ...