रुद्रपुर, जुलाई 3 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने गुरुवार को जिले के समस्त मुख्य, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक और प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को संभावित प्रसव वाली गर्भवती महिलाओं को एक सप्ताह पहले अस्पताल में भर्ती कराने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ ने मानसून सत्र (जुलाई से सितंबर तक) के दौरान होने वाली संभावित प्रसव वाली गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष बर्थ प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसमें प्रसव सुविधा प्रदान करने वाली चिकित्सा इकाइयों को चिह्नित करते हुए समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण किए जाने और प्रसव की संभावित तिथि से 15 दिन पूर्व से आशा कार्यकर्ताओं को गर्भवती महिला से संपर्क करके प्रतिदिन उनका फॉलोअप लिए जाने को कहा गया है। साथ ही, मानसून सत्र के दौरान उच्च जोखिम वाली, संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्रों में जहां ...