रामपुर, अप्रैल 9 -- रामपुर। एनएचएम के तहत स्वास्थ्य विभाग को 12 नई एंबुलेंस मिल गई हैं। इन एंबुलेंस का संचालन टोल फ्री नंबर 102 के माध्यम से होगा। इसके लिए शहर विधायक आकाश सक्सेना ने स्वास्थ्य मंत्री से भी बात की थी, जिसके बाद यह कार्य हो सका है। अब इन एंबुलेंस के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को जिला अस्पताल तक पहुंचने से लेकर प्रसव के बाद वापस घर तक पहुंचने में सुविधा होगी। रामपुर की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। जिला अस्पताल चिकित्सकों की कमी से लेकर अन्य संसाधनों की कमी से जूझ रहा है। जिस कारण मरीजों को उचित चिकित्सीय सुविधाएं मिलने में कठिनाई हो रही है। यहां तक कि स्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्त एंबुलेंस तक उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में गर्भवती माताओं को जिला अस्पताल तक पहुंचने में काफी दिक्कतें होती हैं। मरीजों को या तो एंबुलेंस के ल...