विकासनगर, दिसम्बर 9 -- उप जिला चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए एक सप्ताह तक इंतजार करना पड़ रहा है। अस्पताल में एक ही रेडियोलॉजिस्ट होने के कारण यह दिक्कत आ रही है। यहां हर रोज बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं अल्ट्रासाउंड कराने के लिए पहुंचती हैं। उप जिला चिकित्सालय में जौनसार बावर, पछुवादून, टिहरी, उत्तरकाशी के साथ ही हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से मरीज और गर्भवती महिलाएं उपचार के लिए आती हैं। पूरे क्षेत्र में सिर्फ इसी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध है, जिसके चलते यहां हर दिन सौ से अधिक मरीज अल्ट्रासाउंड कराने आते हैं। जबकि 40 के करीब गरीब महिलाएं भी हर रोज अल्ट्रासाउंड कराने पहुंचती हैं। अस्पताल में एक ही रेडियोलॉजिस्ट तैनात हैं। जबकि एक मरीज का अल्ट्रासाउंड करने में करीब 20 मिनट लगते हैं। ऐसे मे...