विकासनगर, नवम्बर 6 -- प्राथमिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. मयंक भट्ट के निर्देशन में लाखामंडल में गुरुवार को विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उन्हें समय पर उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना था। प्रशिक्षण में एनीमिया, उच्च रक्तचाप और किशोरावस्था में गर्भधारण जैसे विषयों पर जानकारी दी गई। डॉ. भट्ट ने आयरन और फोलिक एसिड की नियमित खुराक व आयरन युक्त आहार के महत्व पर जोर दिया। ग्राम प्रधान बीना भट्ट ने विभागीय प्रयासों की सराहना करते हुए स्वास्थ्य जागरूकता अभियान में सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य अधिकारी दीक्षा, एएनएम कुसुम रावत, आशा कार्यकर्ता ममता और सरोज मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...