शाहजहांपुर, मार्च 1 -- सीडीओ डा. अपराजिता सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभागार में बैठक आयोजित की गई। सीडीओ ने कहा कि सभी एएनएम को ई-कवच पोर्टल पर शत प्रतिशत गर्भवती महिलाओं के साथ एसएएम, एमएएम बच्चों का डाटा नियमित रूप से फीड करेंगी। इसके अतिरिक्त सीडीओ ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी को कहा कि वह अपनी टीम के साथ वीएबी (वैक्सनैशन अवॉइडर्स बीहेवियर) व झिझक वाले परिवारों के मॉवईलिजेशन कर टीकाकरण कराएगे। महत्वपूर्ण योजनाओं की निरंतर विभागस्तर से बैठक करेंगे। फील्ड स्टाफ वैक्सिंकेशन के समय संचालित व्हाट्सएप ग्रुप में फोटो डालेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...