बेगुसराय, नवम्बर 15 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत पीएचसी में सोमवार को प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाओं ने हिस्सा लिया। चिकित्सा अधिकारी डॉ. भारती भूषण के नेतृत्व में कुल 41 गर्भवती महिलाओं की संपूर्ण स्वास्थ्य जांच की गई। जांच के क्रम में महिलाओं की ऊंचाई, वजन, हीमोग्लोबिन, मूत्र परीक्षण, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, एचआईवी आदि की जांच की गई। जांच के दौरान एक महिला में एनीमिया की पुष्टि हुई।प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव रंजन चौधरी ने गर्भवती महिलाओं को अपने भोजन में प्रोटीन एवं आयरन युक्त खाद्य पदार्थ शामिल करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि नोनी का साग, रागी, पीले पके फल, दूध, मछली, कलेजी आदि का सेवन माँ और शिशु दोनों के स्वास्थ्य के लिए अ...