किशनगंज, जुलाई 21 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। बरसात के मौसम में मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप तेजी से बढ़ता है, जिससे गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष सतर्कता की आवश्यकता हो जाती है। डेंगू और मलेरिया जैसे रोग जहां महिला के शरीर को प्रभावित करता है, वहीं गर्भ में पल रहे शिशु के लिए भी घातक साबित हो सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इस खतरे को गंभीरता से लेते हुए आम जनता को जागरूक रहने और साफ-सफाई का सलाह दी है। सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी ने बताया कि मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए जिले के सभी अस्पतालों में जांच और इलाज की पूरी सुविधा उपलब्ध है। तेज बुखार, बदन दर्द और शरीर पर चकत्ते जैसे लक्षणों को हल्के में न लें। उन्होंने कहा कि डेंगू के कारण प्लेटलेट्स की संख्या तेजी से घटती है, जिससे रोगी की जान भी जा सकती है। गर्भवती महिलाओं को डेंगू या मलेरि...