सीवान, जुलाई 10 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को गर्भवती महिलाओं के लिए एएनसी (एंटीनेटल केयर) जांच शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा प्रभारी डॉ. संजीव कुमार सिंह ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान एएनसी जांच अत्यंत आवश्यक होती है, जिससे हाई रिस्क प्रेग्नेंसी, सीवियर एनीमिया, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, एचआईवी और सिफिलिस जैसी जटिलताओं की पहचान की जा सकती है। बताया कि यदि किसी महिला का हीमोग्लोबिन स्तर 7 या उससे कम होता है तो उसे गंभीर एनीमिया की श्रेणी में रखा जाता है, जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर बढ़ने की संभावना रहती है। ऐसे मामलों की समय रहते पहचान और उपचार से जान बचाई जा सकती है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत हर माह की 21 तारीख को सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर यह जांच सुविधा उपलब्ध होती है। ...