अररिया, अक्टूबर 25 -- सिकटी। प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकटी सहित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भूतहा, पोठिया व बरदाहा के अलावा सभी वेलनेस सेंटर पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया, ताकि गर्भवती महिलाओं को विशेष जांच सेवा व उचित परामर्श प्रदान किया जा सके। जच्चा-बच्चा के सुरक्षा के लिए गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व जांच कराना आवश्यक है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सभी स्वास्थ्य केंद्रों में शिविर लगाकर चिकित्सक द्वारा गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गयी। साथ ही उच्च जोखिम गर्भधारण महिलाओं की पहचान कर उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अज़मत राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का ...