गुमला, मार्च 7 -- गुमला संवाददाता। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग गुमला और जपाईगो द्वारा चिकित्सा पदाधिकारियों के लिए दो दिनी प्रशिक्षण आयोजित हुई।जिला मुख्यालय के होटल सभेकर में आयोजित इस प्रशिक्षण में गर्भवती महिलाओं की समय पर जांच और उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था की पहचान,एनीमिया और उच्च रक्तचाप से संबंधित विकारों का प्रबंधन, समय पूर्व जन्म और नवजात शिशु में संक्रमण रोकने के उपाय चर्चा हुई। मौके पर सिविल सर्जन डॉ नवल कुमार ने कहा कि बोर्न हेल्दी कार्यक्रम के अंतर्गत चाइल्ड इनवेस्टमेंट फंड फाउंडेशन के सहयोग से जपाईगो द्वारा जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रसव पूर्व देखभाल सेवाओं में सुदृढ़ीकरण से स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धियां में अपेक्षित सुधार परिलक्षित होगा। विशेषकर गर्भावस्था में होने वाले संक्रमणों...