सहरसा, नवम्बर 21 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। बनमा ईटहरी प्रखंड के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर प्रियनगर में अचानक प्रसव की व्यवस्था खत्म कर दिए जाने से महिला सहित दो दर्जन से भी अधिक ग्रामीणों ने गुरूवार को सेंटर पहुंच स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने पुन: गर्भवती महिलाओं की प्रसव व्यवस्था शुरू करने की मांग स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से किया है। प्रदर्शन कर रहे जमालनगर पंचायत के प्रियनगर गांव के ग्रामीणों में महेश भारती, रमेश पासवान, पप्पू पासवान, रमेश पंडित, इंदल पासवान, दीपक कुमार, अनिता देवी, मूंगिया देवी सहित अन्य दर्जनों ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले यहां पर उप-स्वास्थ्य केन्द्र चल रहा था। लेकिन पूर्व के जिलाधिकारी के द्वारा इस उप-स्वास्थ्य केन्द्र में गर्भवती महिलाओ...