शामली, अप्रैल 4 -- उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की महिलाओं ने डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन देकर लोकसभा चुनाव के कार्य में लगाए गए महिला कर्मचारियों की परिस्थिति को ध्यान में रखा जाये। बुधवार को जिलाध्यक्ष रश्मि चौधरी के नेतृत्व में जिला निर्वाजन अधिकारी के नाम डिप्टी कलेक्टर रचना शर्मा को दिए ज्ञापन में उन्होने कहा कि गर्भवती महिला कर्मिक को चुनाव डयूटी से मुक्त किया जाये। गर्भवती महिलाऐं ऐसी डयूटी करने में असमर्थ रहती है। ऐसी महिला कर्मिक जिनके छोटे शिशु होते है उनकी डयूटी लगा देने में छोटे शिशुओं के कारण कार्य दक्षता प्रभावित होती है। स्तनपान न करने से ऐसी महिला कर्मिक की मानसिक व शारीरिक अवदशा समन्वित नही हो पाती। 58 वर्ष से ऊपर के कार्मिक, एवं एकल अभिभावक महिलाओं को निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त किया जाए। डिप्टी कलेक्टर द्वारा आश्वासन दिया गय...