एटा, अप्रैल 23 -- बुधवार को सकीट ब्लॉक कार्यालय के सभागार में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया। सीडीपीओ मधुबाला वार्ष्णेय ने पोषण माह व पोषण पखवाड़ा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण माह से जुड़ी कई गतिविधियां आयोजित की जाती है। जिनका उदेश्य गर्भवती महिलाओं,धात्री माताओं और बच्चो के पोषण स्तर को बेहतर बनाना होता है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार पोषण से जुड़े अनेको कार्यकर्म आयोजित कर रही है। इसके अलावा राष्ट्रीय पोषण सप्ताह भी मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में पहुंची नगर पंचायत सकीट वार्ड एक की सभासद रचना देवी आदि अधिकारियों ने नौ गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की। 05 बच्चो को अन्नप्राशन कराया। कार्यक्रम में बीडीओ उमेश चंद्र अग्रवाल, एमओआईसी डॉ...