अयोध्या, अप्रैल 20 -- रूदौली/भेलसर। रुदौली तहसील परिसर में विधायक रामचंद्र यादव व सीडीओ केके सिंह की मौजूदगी में पोषण पखवाड़ा आयोजित किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित गया गया। इसमें बच्चों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा चार गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व चार बच्चों को अन्न प्राशन कराया गया। चार किशोरियों को पोषण पोटली का वितरित की गई। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण रैली निकाली गई। इस दौरान एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी, एसडीएम राजीव रतन सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय त्रिपाठी, सीडीपीओ सत्य प्रकाश पाण्डेय व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...