अयोध्या, सितम्बर 20 -- रौजागांव/रूदौली, संवाददाता। तहसील परिसर में राष्ट्रीय पोषण माह 8.0 के तहत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। अभियान 16 अक्तूबर तक चलेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र यादव ने स्टॉल का निरीक्षण किया और चार गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की। रूदौली विधायक ने पोषण पुनर्वास केंद्र में 14 दिन रहकर स्वस्थ हुए चार एसएएम बच्चों की माताओं का सम्मान भी किया। बच्चों को उपहार भी दिए गए। विधायक ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की पोषण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कार्यकत्रियों से संवाद करते हुए कहा कि कि मुख्यमंत्री ने मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की सुरक्षा और स्वावलंबी बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है। कार्यक्रम में एसडीएम विकासधर दुबे, सीडीपीओ मवई सत्य प्रकाश पाण्डेय, सीडीप...