रुद्रपुर, फरवरी 3 -- खटीमा। नागरिक चिकित्सालय में सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केसी पंत और अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. वीपी सिंह ने पल्स एनीमिया महाअभियान का शुभारंभ किया। डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि महाअभियान के तहत विकासखंड खटीमा में समस्त गर्भवती महिलाओं की एनीमिया की जांच निकटवर्ती स्वास्थ्य उप केंद्र में एएनएम और सीएचओ द्वारा निःशुल्क की जाएगी। जांच के अनुरूप ही गर्भवतियों को उपचार प्रदान किया जाएगा। इस दौरान ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अजय सिंह, एएनएम हेमलता, गीता धामी, आशा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...