कौशाम्बी, अक्टूबर 4 -- मंझनपुर, संवाददाता। मिशन शक्ति अभियान अंतर्गत शनिवार को न्याय पंचायत पइंसा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं एएनसी चेकअप करते हुए बच्चों का टीकाकरण किया गया। कार्यकत्री, आशा एवं एएनएम द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान कार्यक्रम आई गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं बच्चों को अन्नप्रासन कराया गया। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं का एएनसी चेकअप एवं बच्चों का टीकाकरण कराया गया। थाना की टीम ने महिलाओं को शासन की ओर से संचालित महिलापरक योजनाओं एवं विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के प्रति जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...