अलीगढ़, जनवरी 29 -- फोटो, - जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। इसमें स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि सभी जरूरतमंदों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाए। उन्होंने अस्पतालों में आने वाले मरीजों को समुचित इलाज उपलब्ध कराने पर जोर देते हुए कहा कि यदि इंफ्रास्ट्रक्चर या मूलभूत सुविधाओं में सुधार की जरूरत हो तो उसका प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए। डीएम ने प्रसव के दौरान मृत्यु दर की समीक्षा करते हुए जेएनएमसी में विगत माह 11 महिलाओं की मृत्यु पर चिंता जताई। उन्होंने निर्देश दिया कि गर्भवती महिलाओं की पूरी स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित की जाए। खैर में एक्...