जहानाबाद, दिसम्बर 8 -- आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गोद भराई रस्म का किया गया आयोजन मेहन्दिया, निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर सोमवार को उत्साह पूर्वक गोद भराई रस्म का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को पोषण की महत्व के बारे में जानकारी दी गई साथ ही उन्हें गर्भावस्था के दौरान उचित देखभाल और पौष्टिक आहार लेने की सलाह भी दी गयी। सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी ने बताया कि पौष्टिक आहार ग्रहण करने से न सिर्फ गर्भवती महिलाएं स्वस्थ रहती है बल्कि गर्भावस्था में पल रहे बच्चों का भी सर्वांगीण विकास होता है। इसलिए गर्भवती महिलाओं का सही देखभाल एवं खान-पान में पौष्टिक आहार बहुत जरूरी है। वहीं गर्भवती महिला को प्रसव पूर्व जांच और उचित देखभाल एवं पौष्टिक आहार ग्रहण करने की सलाह भी दी जाती है। आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं ने गर...