जहानाबाद, अक्टूबर 7 -- आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण दिवस का हुआ आयोजन मेहन्दीया , एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मंगलवार को गर्भवती महिलाओं के लिए गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं को पोषण, स्वास्थ्य और टीकाकरण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। साथ ही उन्हें पौष्टिक आहार और आयरन और कैल्शियम की गोलियां लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान महिला पर्यवेक्षिका सोनल कुमारी ने आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 21 पर गर्भवती महिला कंचन कुमारी की गोद भराई रश्म का आयोजन कराया। मंगलवार को प्रखंड के प्रायः सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पारंपरिक रीति रिवाज और उत्सव पूर्वक वातावरण में गोद भराई रस्म का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं को पोषण स्वास्थ्य और देखभाल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी। कार्यक्रम के ...