भागलपुर, अप्रैल 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सदर अस्पताल में एक ही रेडियोलॉजिस्ट के भरोसे चल रहे अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर पर महज एक ही शिफ्ट में मरीजों एवं गर्भवती महिलाओं की जांच की जा रही है। सेंटर पर नोटिस लगाया गया है कि इस सेंटर पर पहले गर्भवती महिलाओं की जांच की जाएगी। अगर समय बचा तो बाकी अन्य प्रकार के बीमारों का अल्ट्रासाउंड जांच किया जाएगा। अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजू ने कहा कि यहां पर रोजाना 90 से 100 मरीजों का अल्ट्रासाउंड जांच की जा रही है। इनमें से करीब 80 प्रतिशत संख्या गर्भवती महिलाओं की है। इसके बाद ही अन्य प्रकार के मरीजों का अल्ट्रासाउंड जांच रोजाना दोपहर बाद दो बजे तक ही किया जाता है। चूंकि एक ही रेडियोलॉजिस्ट अस्पताल में तैनात हैं, ऐसे में एक ही शिफ्ट में जांच की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...