सोनभद्र, जून 23 -- संवाद, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक में जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत भुगतान एवं टीकारण के प्रगति के समीक्षा करते हुए एमवाईसी को निर्देशित करते हुए कहा कि जननी सुरक्षा के अन्तर्गत प्रसव के उपरान्त महिलाओं का भुगतान समय से सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी स्तर पर लापरवाही न हों। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं का प्रसव प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं अस्पतालों में ही की जाए। प्रसव घर पर न हो, इसके लिए उन्हें जागरूक करने पर जोर दिया। घर पर प्रसव होने से अनेक प्रकार की समस्याएं होने की संभावनाएं बनी रहती है। इस दौरान उन्होंने जनपद में आयुष, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक चिकित्सा विधि से लोगों को क्या-क्या लाभ होते हैं...