एटा, नवम्बर 10 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में सोमवार को सीएचसी अधीक्षक डॉ. शिवकुमार राजपूत की अध्यक्षता में एएनएम की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में क्षेत्र में चल रहे टीकाकरण अभियान की प्रगति की समीक्षा की बैठक में गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कहा कि किसी भी स्थिति में कोई भी गर्भवती महिला या बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे। डॉ. राजपूत ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि वे घर-घर जाकर जागरूक करें। बीपीएम दिव्यांशी भदौरिया ने स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। सीएचसी अधीक्षक डॉ. शिवकुमार राजपूत के साथ बीपीएम दिव्यांशी भदौरिया, लेखाकार विमल कुमार, आर्यन सिंह, फातिमा अल्वी, सौरभ शाक्य, समस्त एएनएम कार्यकर्ता मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...