बिहारशरीफ, जून 7 -- हिन्दुस्तान पड़ताल : हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर : गर्भवती महिलाओं और नवजातों का अब भी नहीं हो रहा पूरा इलाज बंध्याकरण और नसबंदी के लिए करते हैं रेफर नवजात व बुजुर्गों को बीमारी के लक्षण के आधार पर भेजते हैं हायर सेंटर संचारी और गैर संचारी रोग के प्रबंधन में वेलनेस सेंटर ठीक से कर रहा काम 202 सीएचओ के हवाले 270 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर फोटो : किचनी सेंटर : हरनौत के किचनी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में बुजुर्ग रोगी का इलाज करते स्वास्थ्यकर्मी। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। जिला में ग्रामीण इलाकों में चिकित्सीय सेवाओं को मजबूत किया जा रहा है। इसके लिए गांवों के सभी अस्पतालों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बना दिया गया है। उसके सफल संचालन की जिम्मेदारी वहां के सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) की तैनाती कर दी गयी है। जिला में 270 हेल्थ एं...