मधुबनी, नवम्बर 20 -- बेनीपट्टी। बेनीपट्टी के एससी महिला कॉलेज के सभागार में नवपदस्थापित सीडीपीओ कुमारी रेखा की अध्यक्षता में सेक्टर 7 से 11 तक की आंगनबाड़ी सेविकाओं की गुरूवार को बैठक की गई। बैठक में सीडीपीओ ने कहा कि सभी सेविकाएं केंद्र पर नर्धिारित ड्रेस कोड का पालन करेंगे। केंद्र की स्वच्छता, समय पर केंद्र का संचालन,नाश्ता वितरण तथा पोषण ट्रैकर को नियमित रूप से अपडेट रखेंगे। उन्होने कहा कि पोषण ट्रैकर से जुड़ी गतिविधियों के अपडेट रहने से योजनाओं का लाभ वास्तिविक लाभुकों तक पहंचता है। उन्होने सरकार द्वारा संचालित विभन्नि लाभार्थी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। बताया कि प्रथम गर्भवती महिला को 5000 रूपये तथा द्वितीय गर्भवती एवं शिशु कन्या जन्म उपरांत 6000 रूपये की राशि दी जाती है। उन्होने नर्दिेशित किया कि सभी सेविकाएं इस योजना की जानकारी ...