अररिया, सितम्बर 3 -- भरगामा, एक संवाददाता बुधवार को भरगामा प्रखंड के पैकपार पंचायत भवन में उपस्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संतोष कुमार,मुखिया धनंजय सिंह भंटू, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक गगन राज, प्रखंड अनुश्रवण मुल्यांकन पदाधिकारी केशव कुमार,प्रखंड लेखपाल मनोज कुमार तथा वहां पदस्थापित एएनएम उपस्थित रहे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कहा कि उपस्वास्थ्य केंद्र खुलने से अब गांव के लोगों को सामान्य इलाज व प्राथमिक स्वास्थ्य जांच के लिए प्रखंड मुख्यालय तक बार-बार नहीं जाना पड़ेगा। गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि यहां नियमित रूप से टीकाकरण, प्रसव पूर्व जांच, परिवार नियोजन संबंधी परामर्श, सामान...