गया, अप्रैल 28 -- तेज धूप व गर्म हवा के बीच गर्भवती महिलाओं का घर से बाहर निकलना घातक होता है। गर्भवती महिला को लू लगना उनके गर्भस्थ शिशु को भी नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए गर्भवती महिलाएं धूप में घर से बाहर निकलने से परहेज करें। फतेहपुर सीएचसी में प्रभारी डॉ. अशोक कुमार सिंह ने जांच के लिए पहुंची गर्भवती महिलाओं को यह हिदायत दी है। सीएचसी प्रभारी डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि लू के मद्देनजर गर्भवती महिलाएं गर्मी के मौसम में घर से निकलने में परहेज करें। अतिआवश्यक पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। साथ ही इस बात का भी ख्याल रखें कि खाली पेट घर से बाहर न जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...