भभुआ, सितम्बर 10 -- मिट्टी-मोरम की बदहाल सड़क से गर्भवती को अस्पताल पहुंचाने में होती है दिक्कत अपने साथ मिट्टी मोरम बहा ले जाती हैं उफनाती पहाड़ी नदियां और पहाड़ का पानी 50 से ज्यादा गांवों के लिए बनी है मिट्टी-मोरम की सड़क 50 हजार आबादी को आने-जाने में होती है दिक्कत (पेज चार की लीड खबर) अधौरा, एक संवाददाता। जंगल और पहाड़ से घिरे नक्सल प्रभावित अधौरा प्रखंड के अधिकतर गांवों में आवागमन के लिए मिट्टी-मोरम की सड़क बनाई गई है। लेकिन, बरसात के इस मौसम में यह सड़क काफी कष्ट देने लगी हैं। बारिश होने के बाद ट्रैक्टर व चार चक्का वाले वाहनों के आने-जाने से सड़क की गिली मिट्टी धंस गई है। कुछ पथों की मिट्टी पानी की धार में बह गई है। पथ में गड्ढे बन जाने से कई सड़कों में यात्री वाहनों का परिचालन बंद हो गया है। जब पहाड़ी नदियां उफान पर होती हैं, तब उसकी धार रा...