महाराजगंज, दिसम्बर 20 -- महराजगंज, निज संवाददाता। केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की ओर से सिसवा के शीतलापुर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 140 मरीजों को देखकर उनका इलाज किया गया। गर्भवती महिलाओं को इस मौसम में सतर्क रहने और पानी पीना कम न करने की सलाह दी गई। शिविर में गठिया रोग एवं स्त्री रोग के मरीज अधिक संख्या में रहे। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कृतिका सिंह ने कहा कि महिलाओं में माहवारी प्रबंधन का विशेष ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि अनियमित मासिक धर्म से अनेक बीमारियां उत्पन्न होती है। इसके लिए खानपान के साथ नियमित आयरन की गोली भी ला सकती है।उन्होंने यह भी बताया कि गांव में महिलाएं अपनी बीमारियों को परिवार में बताने से कतराती हैं। जब बीमारी बड़े रूप में हो जाता है तब इलाज के लिए आती हैं। इस अवस्था में मह...