कोडरमा, नवम्बर 11 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि सतगावां प्रखंड के राजाबर पंचायत स्थित ठेसवा बिरहोर कॉलोनी में रहने वाली एक गर्भवती बिरहोर महिला की हालत सोमवार को अचानक बिगड़ गई। महिला को गंभीर अवस्था में 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति नाजुक बताई। महिला की पहचान रानी बिरहोर (उम्र 18 वर्ष, पति रवि बिरहोर) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रानी अपने मायके ठेसवा बिरहोर कॉलोनी में रह रही थी। उसकी तबीयत अचानक खराब होने पर मायके वालों ने सूचना पति रवि बिरहोर को दी। पति रवि तुरंत ठेसवा पहुंचा और अपनी पत्नी को लेकर कटैया पंचायत के गझहर स्थित अपने घर आया। वहां महिला को बेहोशी की हालत में देख उसने तत्काल 108 एंबुलेंस से सीएचसी सतगावां पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच में बताया कि महिला के शर...