फतेहपुर, अगस्त 8 -- जाफरगंज। थाना क्षेत्र के खानपुर कदीम गांव में मां बेटी के जहर खाकर जान देने के मामले में पुलिस की शुरुआती जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। खाना बनाने को लेकर सास और बहू के बीच झगड़ा हुआ था। झगड़े के दौरान सास ने बहू को धक्का दे दिया था। जिससे बहू गिर गई थी। बहू गर्भवती है। उसकी हालत बिगड़ी तो पति लेकर अस्पताल चला गया था। इधर दहशत में आकर सास और ननद ने जहर खाया था फिर इलाज के दौरान कानपुर में उनकी मौत हो गई। खानपुर कदीम निवासी बच्छराज मेहनत मजदूरी कर परिवार का पेट पालता था। बेटे रुपेश एवं उपेश दिल्ली मे रहकर मजदूरी करते है। घर मे 50 वर्षीय गंगाजली एवं 22 वर्षीय पुत्री अर्चना एवं रुपेश की पत्नी करिश्मा रहते थे। रक्षा बंधन के चलते रुपेश दो दिन पहले ही घर आया था। गुरुवार को खाना बनाने को लेकर सास बहू मे नोकझोक हुई थी। सास एवं ...