नई दिल्ली, मई 28 -- यूपी के पीलीभीत जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गर्भवती बहू को पीट रहे बेटे को रोकने और बचाने पहुंचे पिता के सिर में रॉड मारकर बेटे ने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। पूरे मामले की जानकारी होने के बाद बीसलपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली बीसलपुर क्षेत्र के ग्राम पूरनिया रामगुलाम निवासी 40 वर्षीय हरीश कुमार की उसके पुत्र 23 वर्षीय विशाल कुमार ने सिर पर लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची बीसलपुर कोतवाली पुलिस में शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि विशाल कुमार शराब पीने का आदी था और मंगलवार रात अपने दोस्तों के साथ शराब पीने के लिए जा रहा था। जिसका उसकी पत्नी ने विरोध किया। इस पर उसने अपनी आठ माह की गर्भवती पत्नी के ...