दरभंगा, फरवरी 7 -- बिरौल/गौड़ाबौराम, हिटी। बड़गांव थाना क्षेत्र के पलवा गांव निवासी राजेश यादव की 25 वर्षीया पत्नी बबिता अपने चचेरे ससुर के साथ बच्चे का इलाज कराने बाइक से सुपौल बाजार जा रही थी। इसी दौरान ईंट लदे ट्रैक्टर ने तीनों को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही बबीता की मौत हो गयी। बबीता गभईवती भी थी। इस घटना से उसकी ससुराल पलवा में कोहराम मच गया है। बबीता के पति राजेश व ससुर देवनारायण यादव परदेस में हैं। बबीता की मौत की सूचना से उसकी सास विक्षिप्त सी हो गई है। रोते-बिलखते बताती है कि बबीता तीन महीने की गर्भवती थी। गुरुवार को वह जांच के लिए अपने छोटे ससुर लालन यादव के साथ चेकअप के लिए सीएचसी बिरौल जा रही थी कि रास्ते में उछटी-ठीका रोड स्थित नट बाबा कुटीर के पास तेज रफ्तार से जा रहे ट्रैक्टर की ठोकर से उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद बबीत...