मुजफ्फरपुर, अप्रैल 16 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि महिलाओ को गर्भवती बनाने का ऑफर देकर ऑनलाइन ठगी की जा रही है। साइबर शातिरों ने यह ऑफर देकर कुढ़नी थाना क्षेत्र की एक महिला से 40 हजार रुपये की ठगी कर ली है। शादी के लंबे समय के बाद भी महिला को संतान नहीं हो रहा है। सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर महिला शातिरों के जाल में फंस गई। उसने विज्ञापन देखकर उसपर क्लिक कर दिया, जिसके बाद उसे कॉल कर साइबर शातिरों ने जाल में फांस लिया। साइबर शातिरों ने महिला को दवा से गर्भवती बनाने का झांसा दिया। इसके लिए शातिरों ने कई महिलाओं का वीडियो भी भेजा, महिलाएं दवा खाने के बाद संतान होने की बात वीडियो में बोल रही थी। यह देखकर ठगी की महिला को विश्वास हो गया। इस संबंध में पीड़िता कुढ़नी थाने में शिकायत लेकर गई, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी। तब मंगलवार को वह...