मेरठ, मई 7 -- मेरठ। दौराला में गर्भवती महिला पर हमले और मारपीट के मामले में दौराला पुलिस ने एक माह बाद भी कार्रवाई नहीं की। परेशान होकर तहसील दिवस में पीड़िता ने डीएम मेरठ से शिकायत कर दी। कार्रवाई नहीं होने को लेकर डीएम-एसएसपी ने तुरंत ही थाना पुलिस को फटकार लगाई। इसके बाद एक घंटे में ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया। फिलहाल इस मामले में पुलिस को जांच कर तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। दौराला निवासी पूजा शनिवार को तहसील दिवस में सरधना पहुंच गई। डीएम मेरठ डॉ विजय कुमार सिंह और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के सामने पेश होकर पूजा ने बताया कि वह गर्भवती है। 2 अप्रैल को उसके ऊपर पड़ोसी अनित उर्फ पोंटिंग ने हमला किया था। इस दौरान उसके साथ मारपीट और बदतमीजी की गई। पेट पर लात मारी गई, जिसके बाद अस्पताल ले जाया गया। पीड़िता ने बताया कि इसी मामले में ...