बरेली, अक्टूबर 12 -- नवाबगंज। नवाबगंज थाना क्षेत्र के खंजनिया गांव की चमन का विवाह भंगा गांव के पप्पू के साथ हुआ है। उसके दो वर्ष की एक बेटी है और वह पांच माह की गर्भवती है। आरोप है कि उसके कोई भाई न होने के कारण उसके ससुर शेर सिंह, जेठ रंजीत, ननद नीलम व सास मुलो देवी उससे मायके में स्थित अपनी जमीन को बेंच कर उन्हें रुपए लाकर देने की बात कहते हैं। वह कई बार उसे जान से मारने की कोशिश भी कर चुके हैं। जिससे परेशान होकर वह कई माह से अपने मायके में रह रही है। आरोप है। कि शनिवार को उसका पति उसके मायके आया और उसकी लात घूंसों से खूब पिटाई की। घटना की रिपोर्ट विवाहिता की ओर से थाना नवाबगंज में दर्ज करायी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...