मुरादाबाद, जून 28 -- मझोला थाना क्षेत्र में गर्भवती महिला को उसके पति ने बेरहमी से पीट दिया। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना मझोला क्षेत्र के मोहल्ला पीर का बाजार करूला निवासी शबाना परवीन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह तीन माह की गर्भवती है। आरोप लगाया कि पति कलीम आए दिन उसके साथ मारपीट करता है। पीड़िता के अनुसार शुक्रवार को भी सुबह करीब 11 बजे वह घर पर थी। आरोप लगाया कि उसी दौरान पति कलीम आया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। पीड़िता के अनुसार वह तीन माह की गर्भवती है इसके बावजूद पति ने उसके पेट में लात मारी। जिससे वह जमीन पर गिर गई और उसकी हालत बहुत बिगड़ गई। बाद में जान से मारने की भी धमकी दी। इस संबंध में एसएचओ मझोला रवींद्र चौधरी ने बतया कि तहरीर के आधार पर आरोपी पति कलीम के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की ...