संवाददाता, अक्टूबर 29 -- यूपी के गोंडा से एक बेरहम पति की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। इस पति ने मंगलवार की देर रात अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर डाली। इसके बाद वारदात को दुर्घटना का रुप देने के लिए पत्नी का शव सड़क किनारे रखकर खुद को भी चोटिल बताने लगा। उसकी मां ने बताया की बेटी गर्भवती थी। घटना गोंडा के नवाबगंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव की है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ और जांच का क्रम जारी है। गोंडा के नवाबगंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव की इस महिला के मायकेवालों ने आरोप लगाया है कि उसे दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। शादी के बाद से ही यह सिलसिला जारी था। दोनों की शादी करीब ढाई साल पहले हुई थी लेकिन उनकी बेटी को ससुराल में सुकून का एक दिन भी नसीब नहीं हुआ। यह भी पढ़ें- उ...