गंगापार, जनवरी 2 -- होलागढ़ ब्लॉक के थाना रोड निवासी विवाहिता को गुरुवार रात पति ने गला दबाकर हत्या के बाद शव को पंखे से लटका दिया। विवाहिता करीब चार माह की गर्भवती बताई जा रही है। सूचना पर मायके से पिता समेत अन्य लोग देर रात होलागढ़ पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना को लेकर कोहराम मच गया है। सोरांव थाना क्षेत्र के बलकरनपुर गांव निवासी लाल बहादुर मौर्य ने करीब दस वर्ष पूर्व अपनी बेटी 30 वर्षीय खुशबू मौर्य की शादी होलागढ़ ब्लॉक थाना रोड निवासी रमेश मौर्य के बेटे रजनीश मौर्य के साथ हुई थी। रजनीश मौर्य ड्राइवर है। शादी के बाद खुशबू ने बेटी खुशी मौर्य एवं ढाई साल का बेटा रुद्र मौर्य ...