गाज़ियाबाद, नवम्बर 18 -- गाजियाबाद। वेव सिटी थानाक्षेत्र के फार्म हाउस में घरेलू विवाद के बाद युवक ने गर्भवती पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह दोनों के शव देख कर्मचारी ने सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस के मुताबिक, बुलंदशहर के गांव दुलकरा निवासी सुरेश के 28 वर्षीय बेटे राहुल की शादी करीब दो वर्ष पहले हरियाणा के फरीदाबाद निवासी 25 वर्षीय सुमन से हुई थी। राहुल बैंक्वेट हॉल आदि में सजावट का काम करता था। बताते हैं कि कुछ दिन पहले ही राहुल पत्नी सुमन को लेकर वेव सिटी थानाक्षेत्र स्थित क्रिस्टल फार्म हाउस में काम करने आया था। फार्म हाउस को चिपियाना थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर निवासी सुशील शर्मा ठेके पर लेकर चलाते हैं। सुशील ने राहुल को फार्म हाउस में ही रहने के लि...