रायबरेली, नवम्बर 6 -- रायबरेली। जायस कस्बे में पत्नी की मौत की सूचना मिलते ही पति को हार्ट अटैक आ गया। एक साथ दो मौतें से हड़कंप मच गया। जायस थाना क्षेत्र के जायस कस्बे के निखेया मोहल्ला निवासी आकाश ने ज्योति से एक वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था। सब कुछ ठीक चल रहा था। दोनों एक दूसरे से बेहद प्रेम करते थे। ज्योति गर्भवती थी मंगलवार सुबह उसे अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल गौरीगंज पहुचे, लेकिन चिकित्सकों ने हालत की गंभीरता को देखते हुए उसे एम्स रायबरेली रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जैसे ही युवती के मौत की खबर उसके परिवार एंव पति तक पहुंची कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया की आकाश ज्योति की फोटो देख देख कर लगातार रोता रहा और यही कहता रहा की अब मै ज्योति के बिना जिन्दा नही रहा पाउँगा। ...