सोनभद्र, मार्च 19 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रासपहरी में एक गभर्वती की मौत की खबर सुनकर उसका पति घर से फरार हो गया। गर्भवती की मौत जिला अस्पताल में हुई थी। मृतका का जेठ बुधवार की सुबह शव लेकर घर पहुंचा, इसके बाद वह भी कहीं चला गया। आठ घंटे से मृतका का शव दाह संस्कार के इंतजार में पड़ा हुआ है, लेकिन परिवार का कोई नहीं आया। जानकारी होने पर पूर्व प्रधान ने दाह संस्कार की पहल शुरु की। म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रासपहरी के क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक कुमार मौर्य ने बताया कि गांव की ही 30 वर्षीय गुड्डी गर्भवती थी और भीख मांगने अपनी मां के साथ जिला मुख्यालय की तरफ गई थी। मंगलवार की शाम तबियत खराब हुई तो उसकी मां संतरा देवी उसे जिला अस्पताल भर्ती कराई। इसके बाद वह अपने गांव बड़होर थाना बभनी लौट आई।...