शाहजहांपुर, जून 25 -- शाहजहांपुर। शहर के चौक कोतवाली क्षेत्र के बाबूजई मोहल्ले में सोमवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब एक पांच माह की गर्भवती महिला का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। मृतका की पहचान 22 वर्षीय स्वाति के रूप में हुई है, जिसकी एक साल पहले सुमित नामक युवक से शादी हुई थी। घटना के समय परिवार के लोग रिश्तेदारी में एक तेहरवीं में शामिल होने गए थे। परिजन जब लौटे तो स्वाति का शव साड़ी के फंदे से लटकता मिला। दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर पहुंचे स्वाति के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। स्वाति की मां और भाई ने कहा कि शादी के बाद से ही बेटी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। उन्होंने दावा किया कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि एक सु...