छपरा, नवम्बर 27 -- मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप तरैया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के गवंद्री गांव में बुधवार की रात्रि में संदेहास्पद स्थिति में दो माह की गर्भवती नव विवाहिता महिला की मौत का मामला प्रकाश में आया है। मृतका मुकेश कुमार उर्फ भुलाई महतो की 23 वर्षीया पत्नी कविता कुमारी बताई जाती है। उक्त महिला का शव घर वालों ने अपने आंगन में रखा था। घटना की सूचना पाकर मृतका के मायके से हाजीपुर के एकारा गांव निवासी मां मंजू देवी,बहन नेहा कुमारी एवं भाई मिथलेश कुमार ,चंद्रदीप कुमार पहुंचे और पुलिस से सुसराल वालों द्वारा हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका की सास ने बताया कि खाना बनाकर व खाकर अपने कमरे सोई हुई थी। जब सुबह में कमरे नहीं खुले तो मेरी तीन बेटियां और मैंने दरवाजा खोला तो देखा कि मृत स्थिति में पड़ी हुई है। उसके बाद हमलोग शव को ...