बिजनौर, अगस्त 18 -- नगीना। तीन माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध हालत में मौत होने से कोहराम मच गया। परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए हत्या का आरोप लगाया है। मृतका की मां ने पति समेत सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। संतोष निवासी ग्राम बांसों वाला ने तहरीर में बताया की बेटी नेहा का विवाह 29 नवंबर 2024 को नगर के मोहल्ला कायस्थ सराय निवासी सूरज सिंह के साथ किया था। आरोप है कि शादी के बाद से ही सुसराल वाले दहेज में दो लाख रुपए और एक बुलेट बाइक की मांग करने लगे थे। मांग पूरी न होने पर पति व उसके परिजन नेहा का उत्पीड़न करते और मारते पीटते थे। आरोप है कि रविवार शाम लगभग 6:30 बजे बेटी की सास सुमंता का फोन आया और बताया कि नेही की तबीयत खराब है। वे लोग जब उसकी ससुराल पहुंचे तो वहां नेहा मृत अवस्था में पड़ी थी। उसका गला दुप...