धनबाद, अगस्त 25 -- धनबाद गर्भवती को सरकारी सहायता राशि का भुगतान करने का झांसा देकर हीरापुर प्रोफेसर कॉलोनी निवासी पूजा कुमारी के बैंक खाते से ठग ने दो बार में 88 हजार 772 रुपए की निकासी कर ली। पूजा ने मामले की शिकायत धनबाद थाना में की। रविवार को इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई। पूजा ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि 12 अगस्त को उन्हें दो अलग-अलग नंबरों से फोन आए। फोन करनेवाले ने पूछा कि क्या आपके निकटवर्ती आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका का नाम प्रभा देवी है, क्या आपकी बहन गर्भवती हैं, क्या उन्होंने बहन के गर्भवती होने के लिए पैसा आने का फॉर्म भरा है। पूजा ने बारी-बारी से सभी सवालों का जवाब हां में दिया। इसके बाद ठग ने पूजा से कहा कि गर्भवती बहन को 12 हजार मिलेंगे। यह कहते हुए पूजा के फोनपे पर लिंक भेज कर उनके खाते से रुपए उड़ा लिए।

हिंदी हिन्...