लोहरदगा, जून 22 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिले के सेन्हा और किस्को प्रखंड क्षेत्र में बदला गांव से फतेहपुर तक सड़क और पुलिया का निर्माण गत छह माह से जारी है। लेकिनसंवेदक की लापरवाही के कारण सड़क निर्माण की गति काफी धीमी है। साथ ही पुलिया निर्माण स्थल पर संवेदक द्वारा डायवर्सन का निर्माण भी नहीं कराया गया है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों को खेत, कीचड़ से होकर अपने गंतव्य तक जाने की मजबूरी है। बारिश के इस मौसम में खेत से होकर गुजरने में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक समस्या वाहन चालकों को पेश आ रही है। गत दिनों हुई बारिश के बाद खेतों में कीचड़ हो गया है। वाहन कीचड़ में फंस रहे हैं। रविवार को दूरस्थ पहाड़ी गांव से एक गर्भवती महिला को प्रसव के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में डायवर्सन के अभाव में कीचड़ युक्त खेत में ए...